उतरौला/बलरामपुर(राष्ट की परम्परा) लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर परिवहन निगम की बस चलाए जाने की मांग को लेकर परिवहन निगम मंत्री उत्तर प्रदेश दया शंकर सिंह को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा। दिए गए पत्र में कहा है कि उतरौला से बलरामपुर व उतरौला से अयोध्या, उतरौला से तुलसीपुर तथा सादुल्लानगर हेतु बस संचालन के संबंध में एवं सादुल्लानगर तथा तुलसीपुर में परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाए जाने तथा बलरामपुर डिपो इंचार्ज तरन्नुम बानो और ए आर एम बलरामपुर के कार्यशैली की जाँच कराए जाने की भी मांग की है।
उन्होंने कहा है कि उतरौला तहसील एक अत्यंत पुरानी एवं पिछड़ी तहसील रही है जो सदैव से ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के अपेक्षाओं का शिकार रही है, उतरौला से जनपद बलरामपुर मुख्यालय हेतु कोई भी बस नहीं है जहाँ की स्टेशन इंचार्ज तरन्नुम बानो निजी वाहनों के मिलीभगत में रहते हुए यह कहती हैं कि जाओ निजी वाहन से चले जाओ।
उतरौला से मात्र 80 कि.मी. दूर धार्मिक नगरी अयोध्या तथा 30 कि.मी. दूर शक्तिपीठ तुलसीपुर हेतु निगम की एक भी बस नहीं है।एक ओर जहां अयोध्या राम की नगरी को मुख्यमंत्री देश से जोड़ने की बात कहते हैं वहीं निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उतरौला से एक भी बस नहीं चलाई जा रही है। उतरौला से सादुल्लानगर हेतु एक भी परिवहन निगम की बस नहीं है जिसके कारण यात्रियों को निजी डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। उतरौला बस स्टेशन को डिपो बनाया जाए। जनपद बलरामपुर के सादुल्लानगर एवं तुलसीपुर में परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाया जाए।
लगभग 5 करोड़ की लागत से बना बस स्टेशन उतरौला हाथी दाँत साबित हो रहा है निगम की बसे उतरौला चौराहे से बाहर ही बसें निकल जाती हैं एक भी बस अन्दर बस स्टेशन पर नहीं जाती हैं।
उन्होंने माँग किया कि प्रत्येक आधे घंटे पर उतरौला से बलरामपुर हेतु बस संचालित करने एवं बस स्टेशन बलरामपुर के स्टेशन इंचार्ज तरन्नुम बानो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने तथा उतरौला से अयोध्या एवं उतरौला से तुलसीपुर सादुल्लानगर हेतु बस संचालित करने की कृपा कीजिए तथा तथा उतरौला में एक परिवहन निरीक्षक नियुक्त करने की कृपा जो बसों को उतरौला बस स्टेशन में भेजी जाय।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार