November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोकतंत्र सेनानी ने क्षेत्रीय प्रबंधक को सौपा ज्ञापन

उतरौला( बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी के परिवहन निगम से संबंधित 4 सूत्री मांग का जवाब देवीपाटन मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर विकास ने पत्र भेज कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने पत्र में लिखा है कि उतरौला के यात्रियों को परिवहन निगम की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उतरौला से कानपुर के लिए वातानुकूलित जनरथ बस संचालित कराई गई थी, किंतु विगत वर्ष दिसंबर माह से यात्रियों के द्वारा साधारण बसों की अपेक्षा जनरथ बसों का लाभ नहीं लिया जा रहा है, जिसके कारण जो बस शत प्रतिशत लोड फैक्टर पर संचालित होनी चाहिए थी। वह निरंतर घटते घटते अप्रैल तक पचास प्रतिशत से भी कम पैंतीस प्रतिशत लोड फैक्टर पर आ गई थी। और जनरथ सेवा का संचालन घाटे में पहुंच गया था। स्थिति यह हो गई थी कि जनरथ बस यात्री अभाव में बस स्टेशन पर खड़ी रहने लगी। बस संचालन से बस के चालक व परिचालक के वेतन भत्तों की भरपाई नहीं हो पा रही थी। परिवहन निगम की अति विशिष्ट सेवाओं का संचालन लाभप्रद बनाए जाने के उद्देश्य से गोंडा डिपो की तीन बसें रुपईडीहा डीपो को स्थानांतरित किया गया व एक बस का संचालन संशोधित करते हुए गोंडा लखनऊ कानपुर के लिए कराई जा रही है। जो अब जाकर हानि से उबर सकी हैं। ऐसी दशा में जनरथ बसों को इस मार्ग पर वृद्धि करना निगम हित में नहीं है। दूसरे मांग के जवाब में इंगित किया है कि उतरौला से राम नगरी अयोध्या के लिए बसों का संचालन सुनिश्चित किए जाने हेतु निविदा के माध्यम से परिवहन निगम के अधीन अनुबंधित बस से किए जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई। नवंबर 2022 से फरवरी 23 तक 6 निविदा आमंत्रण में किसी भी वाहन स्वामी के द्वारा उतरौला अयोध्या हेतु रुचि नहीं ली गई है। निविदा के माध्यम से उक्त मार्ग पर बसों की प्रतिपूर्ति हेतु पुनः प्रयास किया जाएगा। तीसरे मांग का उत्तर में लिखा है कि उतरौला बस्ती गोरखपुर हेतु एक बस बलरामपुर डिपो की पूर्व से संचालित हो रही है तथा निविदा के माध्यम से एक बस का अनुबंध करते हुए गोंडा बलरामपुर उतरौला डुमरियागंज बस्ती के लिए मई माह से संचालित की गई जिससे यात्रियों को लाभ मिल रहा है तथा उतरौला डुमरियागंज के लिए बलरामपुर गोंडा सिद्धार्थ नगर बस्ती लखनऊ और बरेली डिपो की बसें संचालित हो रही हैं। तुलसीपुर से बलरामपुर गोंडा अयोध्या मार्ग पर बस अनुबंधित की गई है, और यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसें संचालित कराई जा रही हैं। चौथे मांग के निस्तारण में जवाब दिया है कि उतरौला से बलरामपुर मार्ग पर सेवा का विस्तार किए जाने हेतु बहराइच बलरामपुर उतरौला मार्ग पर बसों का अनुबंध किया जा रहा है यथा शीघ्र ही इस मार्ग पर बसों का संचालन कराया जाएगा।