उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)l लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि हर वर्ष जनपद बलरामपुर बाढ़ की चपेट में रहता है उतरौला तहसील क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 33/11सब स्टेशन इटई मैदा से होती है जो बाढ़ के कारण बाधित हो जाती है।बलरामपुर से उतरौला व तुलसीपुर में 33/11के.वी.ए की दो लाइनें हैं यदि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पहले यह दोनों लाइनें पेट्रोलिंग करवाकर दुरूस्त करा ली जाती है तो उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़ता। 33/11के.वी.ए विद्युत सब स्टेशन उतरौला से समस्त उतरौला टाऊन को विद्युत आपूर्ति दी जाती थी,परन्तु किन्हीं कारणों से आधे से अधिक उतरौला की विद्युत 33/11बदलपुर से दी जाने लगी 33/11लाइन दिन में दो से तीन बार टूटती है कभी एलटी,यदि शीघ्र उतरौला टाऊन को 33/11के.वी.ए.स्टेशन से नहीं दी जाती है तो चक्का जाम व अनशन होगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत प्रशासन की होगी।
लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES