
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। सायन कोलीवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कोकरी आगार झोपड़पट्टी ( ट्रांजिट कैंप) का विकास गौतम अडानी या फिर राज्य सरकार से किए जाने की मांग रेलवे झोपड़पट्टी पुनर्वसन समिति के अध्यक्ष चांगदेव वानखेड़े ने की है। बता दें कि एक तरफ एशिया की सबसे घनी आबादी वाली झोपड़पट्टी का विकास अडानी की ओर से किए जाने की कवायद शुरु हो गई है। उसी तर्ज पर विगत तीस वर्षों से ट्रांजिट कैंप के लिए बनाई गई कोकरी आगार झोपड़पट्टी का विकास किए जाने की मांग चांगदेव वानखेड़े ने की है। जल्द ही इस बारे में वानखेड़े के नेतृत्व में झोपड़पट्टी के निवासियों का एक शिष्टमंडल अडानी ग्रुप के संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करने वाला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सायन कोकरी आगार झोपड़पट्टी में पिछले २५ से ३० साल पहले रेल पटरियों के किनारे से हटाई गई झोपड़पट्टियों के निवासियों के लिए ट्रांजिट कैंप बनाकर बसाया गया था। लेकिन तीन दशक बीत जाने के बाद भी कोकरी आगार के ट्रांजिट कैंप में रहने वाले निवासियों को स्थाई रूप से घर नहीं दिया गया। जबकि कोकरी आगार झोपड़पट्टी में रहने वाले निवासियों को पशुओं से भी बदतर जिंदगी जीनी पड़ रही है। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, आवास मंत्री को लिखे एक पत्र में रेलवे झोपड़पट्टी पुनर्वसन समिति के अध्यक्ष चांगदेव वानखेड़े ने बताया कि कोकरी आगार में तीन हजार तीन सौ झोपड़े हैं। इस झोपड़पट्टी में शौचालय का घोर अभाव है। शौचालय की कमी के कारण निवासियों को खुले आसमान के नीचे शौच करना पड़ रहा है। इसी तरह पीने के पानी के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है। इस झोपड़पट्टी में मनपा की ओर से साफ सफाई न किए जाने से यहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। बढ़ती हुई गंदगी से बीमारिया भी समय समय पर फैलती रहती है। जिसके कारण वानखेड़े ने इस झोपड़पट्टी का विकास अडानी से किए जाने की मांग की है। वानखेड़े ने यह भी कहा कि अडानी के अलावा यदि अन्य विकासक यहां का विकास करने के लिए इच्छुक हैं तो उनका हम सभी स्वागत करते हैं। लेकिन विकास के दौरान यहां समाज के सभी जाति धर्मो के लिए मंदिर, मस्जिद, गिरजा घर और गुरुद्वारा बनाकर देना होगा।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस