Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखराब पड़े एक्स- रे मशीन को ठीक कराने की मांग

खराब पड़े एक्स- रे मशीन को ठीक कराने की मांग

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक देकर सीएचसी अगऊर में दस माह से खराब पड़े एक्स- रे मशीन को ठीक कराने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पीएचसी मंगलपुरा में नियुक्ति के बाद भी किसी भी डाक्टर या कर्मचारी के न बैठने पर उन्हें निलंबित करने की मांग किया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को बताया कि कई माह से एक्सरे मशीन बंद है। इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है। मजबूरी में बाहर से एक्सरे करा रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को बताया कि पीएचसी मंगलपुरा में एक महिला व एक पुरुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी नियुक्त हैं। लेकिन कोई भी अस्पताल में नहीं आता है तथा महीनों से अस्पताल बंद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डाक्टर व सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी किया जा रहा है तथा डाक्टर बलिया में अपना निजी नर्सिंग होम चलाते हैं। उन्होंने पीएचसी की जांच कर कार्रवाई की मांग किया। एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की जनसमस्याओं के निदान में उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र लिखने के साथ ही उक्त समस्या का समाधान कर आम जनता को राहत दिलाया जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल ओझा,मूनजी गोंड, तेजबहादुर रावत,अवनीश मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा,शिवम गुप्ता,अमित यादव,राजेंद्र सिंह आदि थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments