
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां मुंबई में शुरू हो गई हैं। जिसके कारण उत्तर भारत और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ शुरू हो चुकी है । खास बात यह है कि उत्तर भारत की ट्रेनों में गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करनी पड़ रही है। प्रथम श्रेणी वातानुकुलित डिब्बे को छोड़ दिया जाए तो थ्री टायर ए. सी में भी वेटिंग टिकट लेकर बड़ी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं। स्लीपर कोच और जनरल डिब्बों में यात्रियों की हालत बद से बदतर हो गई है, शौचालय में भी यात्री यात्रा करने को विवश हो रहे हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। जिसके कारण यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल कोकण प्रांत के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने रेल मंत्री और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के लिए पानी की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
गौरतलब हो कि कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस, पनवेल से बड़ी संख्या में उत्तर भारत के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन विशेष गाडियां भी चलाई जा रही हैं, लेकिन देखने में आया है कि उत्तर भारत की ट्रेनों के सामान्य डिब्बों और स्लीपर कोच में अनेक बार पानी की किल्लत बनी रहती है। यही नहीं शौचालयों की भी हालत बदतर रहती है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता हैं। रेल यात्रियों की दुर्दशा को देखते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से सामान्य और स्लीपर कोच में पानी की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। राष्ट्रीय बजरंग दल के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में उत्तर भारत की ट्रेनों में यात्रियों का बुरा हाल है। वर्तमान में लोकसभा चुनाव का दौर शुरू है उसके बाद भी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा उत्तर भारत की ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण