
झांसी (राष्ट्र की परम्परा)। समथर-गरौठा विधानसभा क्षेत्र में लोधी समाज के महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग जोर पकड़ रही है। भारत सरकार के जी.आई.आर. एश अमरपाल सिंह लोधी पिछोर विधायक प्रीतम लोधी एवं लक्ष्य टीम झांसी के साथ हरिमोहन राजपूत ब्रजमोहन राजपूत और अन्य क्षेत्रीय निवासियों ने संयुक्त रूप से यह मांग उठाई है।
मांग करने वालों का कहना है कि समथर-गरौठा विधानसभा क्षेत्र में लोधी समाज से संबंधित किसी भी महापुरुष की प्रतिमा स्थापित नहीं है। उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद महाराज, स्वामी केशवानंद महाराज, महारानी अवंती बाई लोधी अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह लोधी शहीद सुल्तान सिंह नरवरिया राजा हृदयशाह लोधी और ठाकुर निर्भय सिंह लोधी की प्रतिमाएं स्थापित करने की अपील की है। हालांकि, मांग करने वालों ने इस बात पर जोर दिया कि महापुरुषों की कोई जाति नहीं होती, फिर भी वे किसी न किसी समाज से संबंधित होते हैं। इन प्रतिमाओं को बकौआ बुजुर्ग शाहजहां तिराहे, बजेरा स्टेट तिराहे, समथर पंडोरी रोड, खजुरी बचौली सीमा शाह, और परीक्षा बांध मेन हाईवे तिराहे जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थापित करने का सुझाव दिया गया है। इस मांग का समर्थन करने वालों में हरिमोहन राजपूत (खजुरी), ब्रजमोहन राजपूत (छोटे नेता, खजुरी), प्रकाशनरायण राजपूत (नेताजी, बजेरा), कृष्णगोपाल राजपूत, महेंद्र सिंह राजपूत, लल्ला प्रहलाद सिंह राजपूत (प्रधान, अटारिया), चंद्रभान राजपूत (बजेरा), नवदीप राजपूत, दशरथ राजपूत, नन्ना करारी, संजीव राजपूत, भरोसा नारायण सिंह राजपूत, ध्रुव राजपूत और लोधी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता मातादीन राजपूत शामिल हैं।