
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोलघर जिला परिषद रोड जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर यहां के दुकानदारों ने डस्टबिन लगाने की मांग की है। यहां के कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस रोड पर डस्टबिन ना होने के कारण कूड़ा पॉलिथीन आदि खुले में फेंका जाता है, जिससे यहां की नालियां जाम हो जा रही हैं जिससे जल निकासी की व्यवस्था बाधित हो रही है। जब कि गेट के आसपास नगर सहकारी बैंक सहित् कई बैंक के कार्यालय, स्कूल ऑनलाइन स्टेशनरी की दुकान भी बड़ी संख्या में स्थित है। यहां के लोगों ने बताया कि लोग अपने दुकान व अपने कार्यालय का कूड़ा मुख्य सड़क के किनारे रख देते हैं, जो हवा चलने पर सारा कूड़ा पॉलिथीन कागज नालियों में जमा हो जाता है। जिस से यहां की नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं। यहां के कुछ दुकानदारों ने बताया की डस्टबिन लगाने हेतु कई बार नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया, लेकिन यहां पर डस्टबिन आज तक नहीं लग पाया। जिस से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट