महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नई कोट रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने और किराया सामान्य करने की लिए मांग को लेकर एक ज्ञापन पत्र जीएम गोरखपुर को भेजा। समाज सेवी देश दीपक पाण्डेय व राजू पाण्डेय के नेतृत्व मे नई कोट रेलवे स्टेशन पर नौतनवां से नकहा स्टेशन तक पैसेंजर ट्रेन को बंद किये जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वर्तमान में एक पैसेंजर ट्रेन है जो शाम लगभग 6-30 बजे गोरखपुर से नौतनवा अप और सुबह 6-30 बजे नौतनवा से गोरखपुर डाउन ट्रेन ही नई कोट स्टेशन पर ठहरती है जिसका किराया मेल ट्रेन के बराबर है। इसके अलावा इंटर सिटी और दुर्ग ट्रेन का यहां ठहराव न होने के कारण यात्रियों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।
दोनों समाजसेवियों ने बताया कि इस स्टेशन से अड्डा व जंगल तक के लोग ही नही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के मर्चवार तक के लोग यात्रा करते है। उन्होंने कहा कि जनहित मे पुरानी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन और इंटरसिटी का ठहराव जरूरी है। क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने मांग पत्र में कहा गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठराव किया जाए।
इस दौरान जितेन्द्र सिंह,द्वारिका त्रिपाठी, सत्य प्रकाश जायसवाल, अफजल हुसैन, अवधेश सिंह, अमित गुप्ता, भालेन्दू शुक्ला , प्रेम मद्धेशिया, शुभम दूबे, सोमनाथ पांडेय, राजू सिंह, दुर्गा दीन पाठक, मुकेश सागर, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज