November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पटरी दुकानदारों को स्थायी जगह देने की मांग , उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नगरवासियों से स्वकर के नाम पर हो रहा है शोषण – सुधाकर गुप्त

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।पटरी व्यवसायियों व नगर वासियों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मंडल सलेमपुर के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में लोगों का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी गिरीश कुमार झा से मिलकर अपनी मांगों का पत्रक सौंपा।इस दौरान उन्होंने कहा कि पटरी दुकानदारों को भारत सरकार के कानून पथ विक्रेता विधेयक 2012 व उत्तर प्रदेश सरकार के कानून 2017 और उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पहले स्थाई जगह देकर उन्हें स्थापित किया जाय ,उसके बाद हटाया जाए।नगर में स्वकर के नाम पर नगर पंचायत द्वारा आमजन व व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है।उस पर रोक लगाया जाना जनहित में जरूर है। शहर में खुले में मांस ,मछली की बिक्री पर रोक लगाई जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में रवि कुमार रौनियार, अशोक गुप्ता, संजय गुप्ता, महंगू प्रसाद रौनियार, सलाउद्दीन, विजय कुमार गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, भोला, सतीश, सहाबुद्दीन, अशोक कुमार, अशोक मद्देशिया, रंजन गुप्ता, राहुल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।