महाराष्ट्र पुरोगामी शिक्षक संगठन ने की मांग
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
स्कूल और जूनियर कॉलेजों के कई अतिरिक्त शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी चुनाव कार्यालय में बीएलओ के रूप में काम कर रहे हैं। इस बार नियमित शिक्षकों को भी चुनाव ड्यूटी दी गई है। सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए 2 मई, 2024 से 14 जून, 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। छात्रों और शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां रहेंगी, ऐसी जानकारी उत्तर मुंबई के अध्यक्ष अरुण सूर्यवंशी ने दी है।
बता दें कि छात्रों की संख्या कम होने के कारण कई शिक्षकों को चुनाव कार्यालय में बीएलओ पद पर नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त शिक्षक समय-समय पर दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। मई के महीने में, चूँकि स्कूल और जूनियर कॉलेज छुट्टी पर होते हैं, कई शिक्षक अपने परिवारों के साथ अपने पैतृक गाँव चले जाते हैं।
इस बार स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। लेकिन चुनाव कार्यालय में बीएलओ और अन्य पदों पर कार्यरत अतिरिक्त शिक्षकों को चुनाव कार्यालय ने लोकसभा चुनाव के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर उन्हें कार्य से मुक्त नहीं किया है।
20 मई 2024 को मुंबई में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए, महाराष्ट्र पुरोगामी शिक्षक संगठना के अध्यक्ष तानाजी कांबले ने मांग की है कि मुंबई के सभी चुनाव कार्यालयों को निर्देश दिया जाए कि वे अपने चुनाव कार्यालयों में कार्यरत अतिरिक्त और नियमित शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करें। ऐसी लिखित मांग तानाजी कांबले ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से की है।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब