July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस के रूप घोषित करने की मुख्यमंत्री से मांग

उद्योग व्यापार मंडल की बहराइच ने भेजा ज्ञापन 

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षक दिवस व श्रमिक दिवस की तर्ज पर दानवीर “भामाशाह की जयंती” को “व्यापारी दिवस” के रूप में घोषित करने की मांग की हैl

 इस संबंध में उद्योग व्यापार मंडल की बहराइच इकाई ने जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के माध्यम से भेजा है l व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपने ज्ञापन में लिखा है कि भामाशाह अपने त्याग एवं दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गये हैं। भामाशाह ने महाराणा प्रताप को राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी सारी जमा पूंजी दान कर दी थी।

एक अन्य समाचार के अनुसार उद्योग व्यापार मंडल नानपारा इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजते हुए दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किए जाने की मांग की है।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान को व्यापार मंडल नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपाl