December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुर्ला एल विभाग मनपा इमारत व कारखाने के एई किरण कुमार अन्नमवार की बदली की मांग

राकांपा नेता अकबर शेख ने आयुक्त को पत्र लिखकर तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के तत्पश्चात व अवैध नवनिर्माणो से मनपा की करोड़ो की महसूल डूबने पर की बदली की मांग

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। बृहन्मुंबई एल विभाग मनपा के इमारत व कारखाने विभाग के सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है प्रभाग 169, 170 ,171,व 168 का एई होने के बावजूद इन सब प्रभागों में मनपा के करोड़ो रुपयो का महसूल को डुबाकर खुलेआम अवैध नवनिर्माण का जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है इतनी लिखित शिकायत करने के तत्पश्चात अवैध नवनिर्माणो में अंकुश लगा पाने में अन्नमवार विफल साबित हो रहे है और इनका तीन वर्ष का कार्यकाल भी पूर्ण हो चुका है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इनकी ऊंची राजनीतिक पहुच होने चलते मनपा के उच्चाधिकारी भ्रष्ट एई के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नही कर पा रहे है । कुर्ला के स्थानिक राकांपा नेता अकबर शेख ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर उक्त भ्रष्ट एई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है और इनके तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के ततपश्चात जीरो टॉलरेंस के तहत तबादले की मांग की है शेख का कहना है कि अन्नमवार के कार्यकाल के दौरान इनके प्रभागों में कई करोड़ो के अवैध नवनिर्माणो का भ्रष्टाचार हुआ है और मनपा के ।महसूल का काफी क्षति हुआ है। शेख का कहना है इनके कार्यकाल के इनके संबंधित प्रभागों के कार्यो की जांच मनपा के ईमानदार अफसर को दी जाए तो उक्त भ्रष्ट अधिकारी अन्नमवार का जीवन सलाखों के पीछे ही बीतेगा । अब देखना है की मनपा आयुक्त भूषण गागरानी युवा नेता अकबर शेख के इस पत्र पर क्या निर्णय लेते है..?