December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लिफ्ट में महिला तिमारदार की मौत के मामले में सही तरीके से विवेचना किये जाने की मांग

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
चिकित्सक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों की आपात बैठक चंद्रशेखर नगर में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत जिले के आइएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमण्डल सांसद नीरज शेखर से मिलकर पत्रक सौंपा। सांसद ने भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में पूरी तरह से न्याय होगा।सांसद नीरज शेखर से आइएमए के चिकित्सको ने पुलिस की कार्यवाही को, विधि के विरुद्ध व निराधार बताया। कहा कि प्राथमिक जांच में मिले साक्ष्य को पुलिस के अफसर नजरअंदाज नहीं कर सकते है। नाजायज दबाव बनाने के लिए यह मुकदमा दर्ज किए गया हैं, जबकि सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस अफसरों ने पाया हैं कि मृतका खुद ही लिफ्ट कक्ष का दरवाजा खोलकर घुसी हैं। ऐसे में चिकित्सक दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाना सरासर गलत व निराधार हैं।