Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेबरवाराजापाकड़ में पुलिस चौकी बनाने की उठी मांग

बरवाराजापाकड़ में पुलिस चौकी बनाने की उठी मांग

थाने से दस किमी दूरी, फरियादियों को होती है परेशान

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)14 अगस्त…

तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के हल्का नंबर दो में तमकुही ब्लाक का सबसे बड़ा गांव बरवा राजापाकड़ है। 28 टोलों में विभक्त इस गांव की आबादी लगभग 16 हजार है। गांव में दो बड़े बाजार, आधा दर्जन से अधिक चौराहे, विभिन्न विद्यालय, अस्पताल, बैंक, एटीएम, आधे जनपद को आपूर्ति देने वाला विद्युत उपकेंद्र आदि महत्वपूर्ण संस्थाएं मौजूद हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी तुर्कपट्टी पुलिस पर है लेकिन थाने से दस किमी से अधिक दूरी होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यहां से सेवरही, पटहेरवा व विशुनपुरा थाना कार्यालय भी सात से आठ किमी की दूरी पर हैं। हालांकि गांव के सीताराम चौराहा पर एक पुलिस बूथ मौजूद है लेकिन यहां सिर्फ एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल ही तैनात हैं। किसी घटना की होने की स्थिति में निर्णय लेने की क्षमता न होने व थाने से एसएचओ या एसआई का निर्देश प्राप्त होने में बिलंब के चलते अपराधियों का मनोबल बढा हुआ है। थानाक्षेत्र के हल्का नंबर दो में स्थित सपही टड़वा, बरवा राजापाकड़, राजापाकड़, खुदरा अहिरौली, पगरा प्रसाद गिरी, पकडी गोसाई सेमरा हर्दोपट्टी आदि गांव भी इर्द गिर्द हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों का आतंक था।

पुलिस बूथ पर कांस्टेबिलों की तैनाती होने के बाद थोड़ी राहत है। यहां चौकी स्थापित हो जाए तो सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा तथा त्वरित न्याय मिल सकेगा।सीताराम चौराहा तमकुही व दुदही विकास खंड के एक दर्जन से अधिक गांवों का व्यवसायिक केंद्र है। यहां पुलिस चौकी जरुरी है। पुलिस बूथ पर कम से कम एक उपनिरीक्षक की तैनाती की जाए जिससे घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके। साथ ही चौकी स्थापित कराई जाय जिससे ग्रामीण अपराध व अपराधियों के प्रति भयमुक्त रहें। तुर्कपट्टी, विशुनपुरा, सेवरही व पटहेरवा पुलिस स्टेशनों की दूरी यहां दस किमी से अधिक है। घटना की स्थिति में पुलिस विलंब से पहुंचती है।

थाने से अधिक दूरी होने के कारण अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस चौकी स्थापना आवश्यक है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी-आशुतोष कुमार सिंह, एसएचओ तुर्कपट्टी।

संवादाता मृत्युंजय पाण्डेय …

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments