Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedसिंदुरिया चौराहे पर सर्विस रोड निर्माण की मांग तेज

सिंदुरिया चौराहे पर सर्विस रोड निर्माण की मांग तेज

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने डीएम से लगाई गुहार, सामुदायिक शौचालय चालू कराने की भी रखी मांग

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया निवासी एवं उद्योग व्यापार मंडल सिंदुरिया के अध्यक्ष सचिन्द्र कुमार गुप्त उर्फ गुड्डू ने मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात कर सिंदुरिया चौराहे की जाम समस्या से निजात दिलाने हेतु सर्विस रोड निर्माण की मांग की। साथ ही उन्होंने नव निर्मित सामुदायिक शौचालय को तत्काल संचालित कराने की भी गुहार लगाई।
अध्यक्ष गुप्त द्वारा डीएम को दिए गए शिकायती प्रार्थना-पत्र में कहा गया है कि सिंदुरिया में विशेषकर बाजार के दिन जाम की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है, जिससे व्यापारियों व आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सर्विस लेन का निर्माण न केवल यातायात सुगम करेगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।उन्होंने बताया कि महराजगंज– ठूठीबारी बाईपास निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण के दौरान दोनों ओर नई नालियों का निर्माण चल रहा है। इसके चलते चौराहे पर प्रतिदिन जाम लगता है और आवाजाही बाधित रहती है। सर्विस रोड बन जाने से अनावश्यक भीड़ नियंत्रित होगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए तैयार सामुदायिक शौचालय को तत्काल चालू किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि दैनिक जरूरतों के लिए उन्हें भटकना न पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments