ग्रामीणों ने डीएम से सड़क निर्माण की रखी मांग,बरसात में होती है भारी परेशानी
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के ग्राम पंचायत बागापार से बेलभरिया तक पक्की सड़क निर्माण की मांग अब तेज हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बागापार से बरईठवा होते हुए बेलभरिया का टोला विजयपुर तक यदि पक्की सड़क का निर्माण हो जाए, तो दर्जनों ग्राम सभाओं के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस सड़क मार्ग से बेलभरिया, नाथनगर, महेशपुर कम्हरिया कला, बड़हरा राजा, धर्मपुर, धरमौली, चौक बाजार सहित आस- पास के कई प्रमुख ग्राम पंचायतों के लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। वर्तमान में लोगों को बेलभरिया जाने के लिए बरवा राजा होते हुए चैनपुर या बागापार से परासखाड़ होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जिससे लगभग पांच किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है और समय भी अधिक लगता है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि बागापार- बरईठवा होते हुए बेलभरिया (टोला विजयपुर तक सड़क का निर्माण कराया जाता है, तो यह न केवल दूरी घटाएगा बल्कि बरसात के मौसम में आवागमन की मुश्किलों से भी लोगों को राहत मिलेगी।
इस संबंध में एडवोकेट मानवेन्द्र शुक्ला ने कहा कि यह सड़क मार्ग ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। बरसात में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों में बदल जाता है। सड़क निर्माण होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, ग्राम प्रधान बेलभरिया सुदर्शन यादव ने बताया कि उन्होंने इस सड़क निर्माण की मांग कई बार संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा मैं इस मुद्दे को फिर से सांसद और विधायक के समक्ष उठाऊंगा। यह सड़क हमारे क्षेत्र के विकास की रीढ़ बन सकती है।
ग्रामीणों में परशुराम सहानी, सुग्रीव, समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र, उपेन्द्र, सोनू, राजेश, विपिन, राजू सहित अन्य लोगों ने भी सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बागापार से बेलभरिया तक पक्की सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।
