महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। एनएच 730 एस से होकर बाईपास के लिए अधिग्रहित 6 किमी भूमि का मामला अब तूल पकड़ने लगा है क्योंकि एटलस कंस्ट्रक्शन लि0 ने बाईपास निर्माण में गति दे दी है। करीब आधा दर्जन किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि बाईपास के लिए अधिग्रहित भूमि का सीमांकन पहले हो चुका है। लेखपाल के पैमाइश के उपरांत किसानों को धन भी अवमुक्त करा दिया गया है लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर किसानों की अधिक जमीन कब्जा की जा रही है। शिकायतकर्ता शिवनंदन पुत्र बृजलाल ने बताया कि गाटा सं 1090 में से उसके हिस्से की 11 डिसमिल भूमि का मुवावजा उन्हें मिला है जबकि मौके से करीब 14 डिसमिल जमीन ली जा रही है ऐसे में करीब 03 डिसमिल जमीन का मुआवजा उन्हें नही मिला है। जिलाधिकारी से उनके हिस्से की अधिग्रहित भूमि का पैमाइश कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
हल्का लेखपाल जनार्दन प्रजापति ने बताया कि चकबन्दी के नक्शे के अनुसार गाटा संख्या सटीक नही बैठ रहा है जबकि बाईपास नक्शे के ऊपर खिंच दिया गया है। जल्दी ही पैमाइश कर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
More Stories
बाइक चोरी: युवक ने पुलिस को दी तहरीर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सनातन धर्म में कल्पवास का महत्व
पी.डी.ए. जागरूकता सप्ताह जनता को जागरूक करने का काम करेगा -विजय रावत