
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
वाराणसी के एक छात्रावास मे विगत दिनो हुए स्नेहा हत्याकांड के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को भाकपा,माकपा ,राष्ट्रीय समानतादल एवं कई संगठनो के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने तहसील पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित ग्यापन एसडीएम बरहज को दिया ।
गौरतलब है कि एक फरवरी को छात्रावास मे ही दुर्दांत अपराधियो ने स्नेहा के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी । इस मामले मे सात व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर दी गयी, किन्तु अभी तक आरोपी सड़क पर घूम रहे हैं उनकी गिरफ्तारी नही हुई । बताते हैं कि आरोपी प्रभावशाली हैं इसलिए पुलिस उनपर हाथ नही लगा रही है।इस अवसर पर खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव विनोद सिंह,राष्ट्रीय समानतादल के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा, भाकपा के जिलासहसचिव अरविन्द कुशवाहा ,जिलापंचायत सदस्य कलक्टर शर्मा, धर्म देव कुशवाहा,रामविलास प्रजापति,सुनील कुशवाहा,मोतीलाल, राधेश्याम कुशवाहा,रामाश्रय, हरिचरन कुशवाहा सहित आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम