
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत वार्डों का परिसीमन (पुनर्गठन) आज से शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए विस्तृत समयसारणी जारी की है। इस बार 504 ग्राम पंचायतें घट गई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में वार्डों का नया गठन किया जाएगा।
22 जुलाई तक चलेगा परिसीमन कार्य
वार्ड परिसीमन की यह प्रक्रिया 22 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान जिलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों का नए सिरे से निर्धारण किया जाएगा।
28 जुलाई तक तैयार होगी प्रस्तावित सूची
परिसीमन कार्य पूरा होने के बाद 28 जुलाई तक वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार कर ली जाएगी, जिसे संबंधित जनपदों में सार्वजनिक किया जाएगा ताकि लोग अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकें।
5 अगस्त तक निस्तारण, 10 अगस्त को अंतिम सूची प्रस्तावित सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 5 अगस्त तक किया जाएगा। इसके पश्चात 10 अगस्त को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी, जिस पर भविष्य की कोई आपत्ति मान्य नहीं होगी।
504 ग्राम पंचायतें घटीं
राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार कुल 504 ग्राम पंचायतों का विलोपन या मर्जर किया गया है, जिससे इस बार पंचायत चुनाव में कुल पंचायतों की संख्या कम हो गई है। यह संख्या पिछली बार की तुलना में घटकर सामने आएगी।
राजनीतिक हलचल तेज
पंचायत चुनाव की तैयारियों के चलते राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई है। परिसीमन के साथ ही प्रत्याशी नए वार्डों में अपने समीकरण साधने की कोशिशों में जुट गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की सख्ती
निर्वाचन आयोग ने परिसीमन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा में ही कार्य पूर्ण होना चाहिए ताकि चुनाव समय पर संपन्न हो सकें।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान