Thursday, January 15, 2026
HomeNewsbeatदिल्ली पुलिस–लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुठभेड़: दो शूटर गिरफ्तार, एक के पैर में...

दिल्ली पुलिस–लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुठभेड़: दो शूटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली में अपराध पर शिकंजा कसते हुए पुलिस और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम विहार और विनोद नगर इलाके में हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरा शूटर नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – चार चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत से गांव में मातम, पिता ने जताई हत्या की आशंका

फायरिंग की घटनाओं में थे शामिल

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों शूटर हाल के दिनों में पश्चिम विहार और विनोद नगर क्षेत्रों में हुई गोलीबारी की वारदातों में सक्रिय रूप से शामिल थे। इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल था, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान गैंग के नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई और अन्य सदस्यों के ठिकानों को लेकर अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई राजधानी में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें – मासूम के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments