नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में 6-7 जनवरी की देर रात उस वक्त भारी बवाल मच गया, जब फैज-ए-इलाही दरगाह के बाहर कथित अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी (MCD) ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दर्जनों बुलडोजर बारात घर और डायग्नोस्टिक सेंटर को तोड़ते नजर आए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था।
पुलिस पर पथराव, जवाब में आंसू गैस
कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद भीड़ अचानक उग्र हो गई और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4-5 दर्जन आंसू गैस के गोले दागे। फैज-ए-इलाही मस्जिद और आसपास के इलाकों में स्थिति कुछ देर के लिए बेहद तनावपूर्ण हो गई।
तंग गलियों में उतरी पुलिस, उपद्रवियों पर सख्ती
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। तुर्कमान गेट की तंग गलियों में पुलिसकर्मी घुसे और उपद्रवियों को काबू में करने का प्रयास किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद हालात पर नियंत्रण पाया गया।
फिलहाल स्थिति सामान्य: डीसीपी
दिल्ली पुलिस के डीसीपी एन वॉल्सन ने बताया कि प्रशासन से पहले ही सूचना मिली थी कि 6-7 जनवरी की रात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। इसी को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी।
उन्होंने कहा,
“कुछ लोगों ने देर रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल इलाके में शांति है।”
ये भी पढ़ें – अमिताभ ठाकुर को न्याय की उम्मीद, शिव मंदिर में हुई विशेष पूजा, ज़मानत नामंजूर, रिमांड पर फैसला 7 को
क्या है फैज-ए-इलाही दरगाह विवाद?
दरअसल, एक एनजीओ की ओर से एमसीडी को शिकायत दी गई थी कि रामलीला मैदान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। शिकायत के बाद 16 अक्टूबर 2025 को L&DO, DDA और MCD ने संयुक्त सर्वे किया।
सर्वे में 2512 वर्ग फीट PWD की जमीन और फुटपाथ पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके बाद एक अन्य फाउंडेशन ने इस मामले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने 12 नवंबर 2025 को एमसीडी को निर्देश दिया था कि तीन महीने के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और सभी पक्षों को सुनवाई का अवसर दिया जाए।
कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश
हाई कोर्ट के आदेश के तहत 6-7 जनवरी की रात हुई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और कार्रवाई रोकने की कोशिश की, जिससे हालात बिगड़ गए। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से स्थिति को काबू में कर लिया गया।
ये भी पढ़ें – श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया सकट चौथ, माताओं ने की संतान के दीर्घायु की कामना
