Sunday, January 25, 2026
Homeनई दिल्लीदिल्ली के बाजारों में ऑफर्स की बहार, जीएसटी दर घटने से खरीदारी...

दिल्ली के बाजारों में ऑफर्स की बहार, जीएसटी दर घटने से खरीदारी में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार सुबह से ही दिल्ली के बाजारों में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जीएसटी दरों में कमी और आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स की वजह से बाजारों में बूम के हालात हैं। परंपरागत सोना-चांदी, बर्तन और सिक्कों के साथ-साथ लोग इस बार स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज और गाड़ियों की खरीदारी की ओर भी रुख कर रहे हैं।

चांदनी चौक, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, सरोजिनी नगर, नेहरू प्लेस, साकेत और करोल बाग जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी। दुकानदारों के मुताबिक, ग्राहकों ने इस बार एक महीने पहले से ही धनतेरस की बुकिंग कर ली थी ताकि आखिरी समय में स्टॉक की समस्या न हो।

यह भी पढ़ें – क्यों लखनऊ से रवाना हुई ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप यूपी के लिए बनी ऐतिहासिक उपलब्धि

इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल शोरूमों में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। कई ब्रांड्स ने एक पर एक मुफ्त, कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स लॉन्च किए हैं। वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी नए वाहन की डिलीवरी के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं।

मिठाई और गिफ्ट आइटमों की दुकानों पर भी रौनक देखने को मिली। लोग परिवार और दोस्तों के लिए मिठाइयां, चॉकलेट गिफ्ट पैक और धार्मिक वस्तुएं खरीद रहे हैं।

ज्वेलरी बाजारों में इस बार चांदी के सिक्कों, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों और धार्मिक उपहारों की जबरदस्त मांग है। दुकानदारों का कहना है कि धार्मिक वस्तुओं और चांदी के उपहारों की बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

रियल एस्टेट सेक्टर में भी आज का दिन खास रहा। कई परिवारों ने धनतेरस के शुभ अवसर पर नए घरों में गृहप्रवेश किया। बिल्डरों के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में बुकिंग और रजिस्ट्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज होने की उम्मीद है।

भीड़ को देखते हुए पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने प्रमुख बाजारों में सुरक्षा और पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें – फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई: दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments