नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली के शाहदरा जिले के राम नगर एक्सटेंशन इलाके में रविवार देर रात एक सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात सामने आई। यहां एक मकान की तीसरी मंजिल पर रहने वाले 75 वर्षीय विरेंद्र कुमार बंसल, जो पेशे से रिटायर्ड शिक्षक थे, और उनकी 65 वर्षीय पत्नी परवेश बंसल की हत्या कर दी गई।
दोनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। घटना की जानकारी आधी रात करीब 12:30 बजे पुलिस को मिली, जब दंपति के बेटे वैभव बंसल ने पीसीआर कॉल कर बताया कि उनके माता-पिता बेहोश पड़े हैं और शायद उनकी मौत हो चुकी है।
सूचना मिलते ही एमएस पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में विरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।
ये भी पढ़ें – Punjab News: विदेश में नौकरी का सपना बना मौत की कहानी, रूस-यूक्रेन जंग में फंसे मनदीप का शव 1 साल बाद लौटा
क्राइम टीम और FSL की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फोटोग्राफी भी की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
लूट की आशंका से इनकार नहीं
पुलिस की प्रारंभिक जांच में लूट के इरादे से हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच जारी है। इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे का दावा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – ड्यूटी से लौटा पति, घर मिला खाली; फेसबुक दोस्त संग लाखों के गहने और नकदी लेकर पत्नी फरार
