राँची(राष्ट्र की परम्परा)l “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची एवं झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन सहित झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल नदीम खान के नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष/झारखंड सरकार के समन्वय समिति सदस्य एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के रांची स्थित मोराबादी आवास पर बीती रात में थैलेसीमिया पीड़ितों एवं उनके परिजनों सहित रक्तवीरों,समाजसेवी की उपस्थिति में दो स्मार-पत्र दिया,पहला स्मार-पत्र थैलेसीमिया पीड़ितों पर 14 सूत्री एवं दूसरा स्मार-पत्र रक्तदान संगठनों द्वारा 19 सूत्री अध्यनरत स्थिति पर व्यवहारिक/मानवीय/तार्किक/न्यायोचित मांगों भरा स्मार-पत्र दिया गया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस स्मार-पत्र पर सुनिश्चित आवश्यक कार्रवाई होगी।
थैलेसीमिया पीड़ित छात्र ऐलेक्स टोप्पो ने बंधु तिर्की का पेंसिल से चित्र बनाकर भेंट किया और प्रतिनिधिमंडल ने बुके और शॉल उठाया। प्रतिनिधिमंडल में नदीम खान,रक्तवीर थैलेसीमिया परिजन संजय टोप्पो,देवकी देवी, संजय महतो,बिनको बाड़ा,रीना सुचिता टोप्पो, मजीदन ख़ातून,हसीब अंसारी,अशोक कुमार, थैलेसीमिया पीड़ित अनीस टोप्पो,ऐलेक्स टोप्पो, बरखा लिल्ली बाड़ा,रक्तवीर इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,समाजसेवी अकरम राशिद शामिल थे।
थैलेसीमिया पीड़ितों के परिजन एवं रक्तवीरों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से मिला
RELATED ARTICLES
