भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 का बकाया भुगतान अब तक लंबित है, जिसके कारण ग्राम पंचायतों में गहरी चिंता व्याप्त है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मजदूरों को समय पर भुगतान न मिलने से योजनाओं की गति रुक गई है और ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है। ग्राम प्रधानों ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के चलते कई माह बीत चुके हैं, परंतु मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला तो ग्रामीण कार्यों में बाधा आएगी और लोगों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि वर्ष 2025-26 का संपूर्ण मनरेगा भुगतान तत्काल जारी किया जाए, ताकि मजदूरों और ग्राम पंचायतों की समस्याओं का समाधान हो सके।