July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांव में खराब पड़े हैंडपंप नहीं मिल रहा प्यासे को शुद्ध पानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जून माह की भीषण लपटें व लू के थपेड़ों से जहां जनजीवन को पानी की जरूरत पड़ रही है ,वहीं पयागपुर के ग्राम पंचायत आ अमदापुर गांव में लगे सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप खराब खड़े हैं,
लोगो को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जबकि गांव में हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर तमाम पैसा सरकारी खजाने से खर्च हो रहा है। फिर भी गांव में हैंडपंप खराब व रिबोर कराए जाने योग हो चुके हैं। रामराज गुप्ता के दरवाजे पर लगा सरकारी हैंडपंप 15 दिनों से खराब खड़ा है, बैजनाथ पांडे के दरवाजे पर व दुखहरन के दरवाजे पर भी हैंडपंप खराब है, जिसकी सूचना ग्राम पंचायत सचिव से कई बार ग्रामीणो की तरफ से दिया जा चुका है। परंतु इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। श्याम जी, रामेंद्र कुमार, राम धीरज, बैजनाथ, दशरथ आदि लोगों ने बताया कि हैंडपंप खराब हो जाने से शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है, मजबूर होकर मोहल्ले वासी दूषित पानी पीने को विवश हो रहे हैं, इस बाबत में जब ग्राम पंचायत सचिव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे केवल एक नल खराब होने की सूचना मिली है वैसे जो खराब नल हैं। उन्हें ठीक कराया जाएगा।