बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) अब्दुल्लागंज जंगल से भटक कर नवाबगंज के ढोड़े गांव के पास आये हिरण को कुत्तों ने नोच कर मार डाला। मौसम के अनुसार बढ़ रही गर्मी की शिद्दत से जगलों से जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी वाले क्षेत्र की तरफ अपना पलायन कर रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल्ला गंज जंगल से भटककर एक हिरण नवाबगंज कस्बे से सटे ढोडे़ गांव के समीप राजा साहब की बाग में आ गया जिसको देखकर आस पास बैठे गांव के कुत्ते हिरण पर टूट पड़े और उसे नोचने लगे हिरण को कुत्तों से घिरा देख ढोड़े गांव के ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम के आने से पहले ही घायल हिरण ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम निम्निहारा बीट के वन दारोगा आज्ञा राम, वन कर्मी देव कुमार, वाचर ननकऊ ने गाड़ी से मृत हिरण को लादकर वन रेंज कार्यालय चरदा ले गए। इस संबंध में अब्दुल्ला गंज रेंज अधिकारी हेमंत मणि तिवारी ने बताया कि हिरण का बच्चा जंगल से भटक कर नवाबगंज कस्बे के पास चला गया था जिसको कुत्तों ने नोच कर मार डाला। मृत हिरण का पोस्टमार्टम कर उसे जंगल में दफनाया दिया गया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती