Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउद्योग व्यापार मंडल की बैठक में विद्युत कटौती के खिलाफ आंदोलन का...

उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में विद्युत कटौती के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उद्योग व्यापार मंडल की एक अहम बैठक शुक्रवार को नगर के वरिष्ठ व्यापारी वीरेन्द्र गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में भीषण गर्मी के बीच जारी बेतहाशा विद्युत कटौती पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। व्यापारियों ने इसे जनजीवन और व्यापार दोनों के लिए घातक बताया। बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर तत्काल विद्युत कटौती समाप्त करने की मांग करते हुए गोरखपुर के मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) को पत्र भेजा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। प्रस्ताव के अनुसार, पहले चरण में सलेमपुर की विधायक एवं राज्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा, और यदि इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके आवास या कार्यक्रमों का घेराव किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सुधाकर गुप्ता ने की और संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र गुप्ता, संजय पाण्डेय, रवि रौनियार, मेराज अब्दुल्लाह, कर्मबीर सभासद, भरत रौनियार, अभिषेक कुमार गुप्ता, धीरज सिंह, राम प्रताप यादव, अशोक रौनियार, अभय तिवारी तथा राजू गुप्ता सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments