April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम

मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देउबारी गांव के युवक की गोवा में विगत 17 मार्च को मृत्यु हो गई, जिससे गांव में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवा के समुद्री तट पर देऊबारी गांव का युवक रमेश यादव पुत्र स्वर्गीय सागर यादव उम्र 45 वर्ष अपने परिवार की भरण पोषण के लिए रेट निकालने का काम मजदूर के रूप में कर रहा था, अचानक काम करते समय रमेश ने अपने सहपाठी को बताया कि मेरे सीने में दर्द हो रही है तो उसे 5 मिनट के लिये बाहर लिटा दिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए किंतु रमेश की मौत हो गई। गोवा के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है और रमेश का शव हवाई वाहन द्वारा घर आने की सूचना प्राप्त हुई। विगत तीन दिनों से देउबारी के उप गांव डुमरिया कोल में मातम छाया हुआ है, परिजन शव का इंतजार कर रहे हैं। रमेश अपनी बिटिया का हाथ पीले करने के लिए अगले महीने शादी तय किया था लेकिन बिटिया की डोली उठने के पहले ही पिता ने दम तोड़ दिया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है शव के प्रतीक्षा में पुरा गांव इंतजार कर रहा है। समाचार लिखे जाने तक युवक का शव अभी गांव नहीं पहुंचा था।