
रतनपुरा/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l हलधरपुर थाना क्षेत्र के अरदौना ग्राम पंचायत में शुक्रवार की सायं धर्म सिंह 32 वर्ष नामक एक युवक अपने घर से किसी कार्य वश निकला, किंतु देर रात्रि तक वापस घर नहीं पहुँचा। इस दौरान परिजनों ने उसे ढूँढनें का प्रयास किया। किंतु सफलता नहीं मिली। शनिवार को तड़के सुबह पड़ोसी हथिनी गाँव के कुछ लोग अपने खेतों की तरफ गए तो सिवान में अचेत अवस्था में उक्त युवक पड़ा मिला। लोगों ने परिजनों को सूचित किया ।परिजन युवक को गंभीर स्थिति में लेकर घर आए तथा पुनः इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक नीजी चिकित्सालय पहुँचे।जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।धर्म सिंह के शव को लेकर परिजन घर पहुँचे तथा दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए। उसी समय मौके पर पहुँची पुलिस ने संदेहजनक अवस्था में मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।
मृत युवक घर पर ही खेती किसानी करता था।वह अपने पीछे बूढ़े पिता, पत्नी एवं दो अबोध बच्चों को छोड़ गया है। जिसमें बड़ा पुत्र 2 वर्ष का तथा छोटा एक माह का है। युवक को संदेहास्पद मौत के संबंध में ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा देखी गई ।
थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार यादव का कहना था कि घटना उनके संज्ञान में है किंतु परिजनों द्वारा किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस घटना के बारे में बारीकी से तहकीकात कर वास्तविकता पता करने में जुटी है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम