मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
रतनपुरा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं दयानंद इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक कपिल देव सिंह की पुण्यतिथि दयानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में सादगी के साथ मनाई गई,कॉलेज परिसर में उपस्थित सभी अतिथियों ने दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संस्थापक शिव शंकर सिंह एवं कपिल देव सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। समारोह के मुख्य अतिथि सहित दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक, प्रबंधक, आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि कपिल देव सिंह सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे। उन्होंने पूरा जीवन समाज सेवा और लोगों के सुख-दुख में व्यतीत किया ऐसे महापुरुष हमारे समाज में कभी-कभी जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि वही सच्चे अर्थों में मानव है जो परस्पर एक दूसरे के बीच बढ़ी हुई दूरी को मिटाकर वसुधैव कुटुंबकम की भावना का अनुसरण करें, ऐसे व्यक्ति स्वर्गीय कपिल देव सिंह थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं युवा नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कपिल देव सिंह शिक्षा जगत के मालवीय एवं सहकारिता आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय शिव शंकर सिंह से प्रेरणा लेकर जीवन पर्यंत उनके पद चिन्ह पर चलते रहे, उनसे प्रभावित होकर इन्हें रतनपुरा ब्लाक का ब्लॉक प्रमुख एवं दयानंद इंटर कॉलेज का प्रबंधक जैसे प्रमुख दायित्व सौंप गए, ऐसे युग पुरुष एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति समाज में सदैव पूज्य रहेंगे, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह, कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह एवं माध्यमिक शिक्षक चेतनारायण गुट के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, शैलेंद्र सिंह , चंद्र मोहन सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य अशोक यादव, सूरेमन पांडेय, अरुण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार प्रबल,यमुना प्रसाद,रामाश्रय सिंह,विजय सिंह रजनीश पटेल, विनोद सरोज, प्रमोद कुमार गुप्ता, एवं उदय नारायण सिंह, अरविंद सिंह, विकास कुमार, सूर्यभान सिंह,सहित सैकड़ो लोगों ने स्व शिव शंकर सिंह, और स्वर्गीय कपिल देव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किए।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं