बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर क्षेत्र के मिर्जापुर पुल के पास दीपावली की रात दो भाइयों पर हुए हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करमौता निवासी प्रकाश राय के अनुसार, उनके भाई अमित राय (22) और हर्षित राय (21) 20 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे राय मेडिकल स्टोर, सिकन्दरपुर से दवा लेकर लौट रहे थे।
इसी दौरान मिर्जापुर मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने चारपहिया वाहन से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर लाठी-डंडा तथा फरसा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में अमित राय के सिर पर फरसे से वार किया गया, जिससे वे अचेत होकर गिर पड़े, जबकि हर्षित राय का हाथ टूट गया।
ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया, जहाँ से अमित राय को गंभीर स्थिति में वाराणसी के अपेक्स अस्पताल और हर्षित राय को जिला अस्पताल बलिया रेफर किया गया।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद व 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
