December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज (रेवली) के प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लार थाना अंतर्गत रेवली गांव के श्रीगांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाध्यापक पर किया जानलेवा हमला। जिससे प्रधानाध्यापक गम्भीर रूप से घायल हो गए, हेलमेट ने बचाई जान। रेवली इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाध्यापक को कुछ मनबढ़ युवकों ने जमकर मारा। प्रिंसिपल का कहना है कि मेरी बाइक रोकते ही कई युवाक आए और लोहे की राड, लात, घुसो से जमकर मारा। जिससे बेहोशी की हालत में गिर पड़े। उन्हें कुछ राहगीरों ने उठाकर प्राथमिक उपचार कराया। लोगों का कहना है कि उनका एक हाथ फैक्चर हो चुका है मुंह के दांत टूट गया है। खबर लिखे जाने तक कारणों की जानकारी नहीं मिली हैं।