July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नंदाभार बुद्धविहार अध्यक्ष दल सिंगार पर जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर

पुरानी जमीनी रंजिश के कारण हुआ हमला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंन्दुरिया थाना अन्तर्गत ग्राम सभा नन्दा भार मे आज सुबह एक ही समुदाय दो लोगों मे विवाद हो गया जिससे एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार पता चला कि नंदा भार में जो बुद्धविहार बना है उसके अध्यक्ष दलसिंगार है और बुद्ध विहार विहार स्थल पर स्थित बांस की कोठी सहित जमीनी विवाद गांव के ही कैलाश व सुग्रीव, शनि , मिथुन पुत्र कैलाश से चल रहा था कि बुध्द विहार स्थल के अध्यक्ष दलसिंगार सुबह शौच के लिए जा रहे थे कि हमलावर गांव के ही कैलाश व सुग्रीव शनि, मिथुन पुत्र कैलाश ने मिलकर दलसिंगार को फावड़े से प्रहार कर लाठी डंडे से मार -पीट कर लहू-लुहान कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गए। गांव के व्यक्तियों द्वारा उनको सदर हास्पिटल महराजगंज भेजवा कर उनका इलाज कराया जा रहा है। मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस सम्बंध मे सिंन्दुरिया पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा पंजीकृत नही किया था ।