December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार/प्रधान पर जानलेवा हमला

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)भागलपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा मौना गढवां के प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा जो पेशे से एक डाक्टर और पत्रकार हैं, दर्जनों अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर फरार हो गए,ज्ञातव्य है डॉ जनार्दन कुशवाहा का तेलीयां कला चौराहे पर मेडिकल की दुकान है। आज शाम को जब वो क्लिनिक बंद करके अपने घर जा रहे थे तो डा.जनार्धन कुशवाहा को रास्ते में अण्डिला के पास रास्ते मे आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने घेर कर उनके साथ मारपीट की। जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने अपने पत्रकार साथियों और पुलिस को सूचना दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। चौथे स्तंभ कहे जाने वाले कलम के सिपाही के ऊपर इस प्रकार योजना के तहत रास्ते में घेर कर मारपीट कर उनको घायल करना इस प्रकार ऐसी घटनाएं निंदनीय है।