
खरगूपुर/गोंडा (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड रूपईडीह के थाना खरगूपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवल पुर छबिस्वा के राजेंद्र प्रसाद चौहान शिवगढ़ चौराहे पर दीपावली के दूसरे दिन कुछ सामान लेने गए थे। सामान लेकर वापस जा रहे थे कि दबंगों द्वारा राजेंद्र प्रसाद चौहान पर लाठी-डंडे से लैस होकर हमला बोल दियाl जिसमें उनका दाहिना हाथ टूट गया। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे भतीजे दिलीप कुमार को इन्हीं लोगों ने मारा पीटा थाl फिर मुझे घात लगाकर रामकेवल वर्मा, स्वामीनाथ बर्मा, मेवालाल पुत्र गण श्रीराम वर्मा व प्रवेश कुमार पुत्र राम केवल वर्मा जो ग्राम पंचायत देवरहना के निवासी हैंl इन्होंने मुझे मारा पीटा और मेरा दाहिना हाथ टूट गया और मुझे गंभीर चोटें आई हैं और जान से मारने की धमकी भी दबंगों द्वारा दी जा रही है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया की डॉक्टरी परीक्षण कराकर के रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई