
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठेंगवल के पास रेलवे का अंडर पास है यहां पर सुबह- सुबह कुछ लोगो ने रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी जिसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । वही ग्राम धनाघड़ा निवासी जय प्रकाश पुत्र तपेश्वर प्रसाद विदेश जाने वाले थे इसी से संबंधित कार्य से वाराणसी गए हुए थे जो की घर वापस नहीं आए थे इस लाश मिलने की सूचना उनके घर भी पहुंची और किसी ने बताया की आप के बेटे जैसा लग रहा है जिस पर जयप्रकाश के परिजन भी मौके पर पहुंचे और लाश की शिनाख्त जयप्रकाश के रूप में किया सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए लाश को शव परीक्षण हेतु देवरिया भेज दिया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम