दो दिनों से पुलिस एवं एसडीआरएफ ढूंढने में लगी थी
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में परतावल- कप्तानगंज मार्ग पर नारायणी शाखा के बड़ी नहर में मंगलवार की रात्रि में रणजीत सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम पंचायत अमवां उर्फ बसडीला निवासी का नहर में गिर जाने की आशंका जताई थी जिस पर परतावल चौकी की पुलिस बुधवार को परिजन और एसडीआरएफ की सहायता से दिन भर शव की तलाश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि शव को ढूंढ पाना मुश्किल था। बुधवार दिन भर तलाश करने के बाद रात्रि होतें ही एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू को बंद कर दिया। परिजन और पुलिस टीम काफी मशक्कत करने के बाद भी शव न मिलने से निराश हो गई। गुरुवार की सुबह बभनौली नहर की ठोकर के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस परिजन को लेकर पहुंची जहां परिजन ने बरामद शव का शिनाख्त रणजीत सिंह 40 वर्ष ग्राम पंचायत अमवां के रूप में किया। परिजनों ने बताया कि मृतक रणजीत सिंह घर से दही लेने मंगलवार की रात्रि को परतावल गये थे। उसके बाद उन्हें सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल में स्थित नहर की पटरी पर देखा गया था। तबसे वो लापता थे और उनकी मोटसाइकिल नहर की पटरी से बरामद हुआ था। नहर में गिरे होने की आशंका से बुधवार को दिन भर नहर में तलाश किया गया लेकिन वे नहीं मिलें। गुरुवार को लगभग 11:30 बजे उनका शव मिला। इस घटना से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त हो गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि