
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस भेजा पोस्टमार्टम
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) चिलुआताल कोलूवाघाट पुल के नीचे युवक का मिला लाश ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम युवक की पहचान देवीपुर दुर्गापुर बरीअवा टोला निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर यादव के सुपुत्र 20 वर्षीय आकाश यादव के रूप में ग्रामीणों ने किया। आज बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीण पुल के तरफ टहलने गए थे तभी पुल के नीचे चिलुआताल में लाश को देखा तत्काल राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकाला तब राहगीरों व ग्रामीणों ने स्वर्गीय नंदकिशोर यादव के सुपुत्र 20 वर्षीय आकाश यादव के रूप में शिनाख्त किया राहगीरों व ग्रामीणों ने नंदकिशोर के परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर के अवगत कराया परिजनों ने पहुंचकर आकाश के रूप में पहचान करते हुए बताया कि बुधवार से ही आकाश घर से लापता था जिसे इधर-उधर ढूंढा जा रहा था नहीं मिला आज पुल के नीचे चिलुआताल में लाश मिली है बरहाल अब चिलुआताल पुल के नीचे आकाश कैसे गया यह जांच का विषय है जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है आकाश स्वयं चिलुआताल में कूदकर अपनी जान गवाया या कोई अन्य कारण है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हि सत्यता का पता चल पाएगा। बरहाल आकाश के पिता स्वर्गीय नंदकिशोर यादव का 1 वर्ष पूर्व मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी थी परिवार में सबसे बड़ा आकाश था परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम