July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी एक युवक का शव 8 किलोमीटर दूर बड़गांवा गांव के बाग में आम के पेड़ से फंदे से लटकता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मौत को संदिग्ध बताया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी पवन कुमार (25) पुत्र राकेश कुमार का शव गांव से 8 किलोमीटर दूर बड़गांवा गांव में मिलने की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त करवाई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे सभी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। पिता ने बताया कि रविवार रात को अचानक बेटा कहीं चला गया था। जिसका शव मिला है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जायेगी।