July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लार थाना क्षेत्र में मिली महिला की लाश

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लार थाना क्षेत्र के ग्राम चुरिया तोला प्राथमिक विद्यालय के पीछे अज्ञात महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है । सुबह ग्रामीणों ने इस महिला की लाश को देखा और लार पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके पश्चात लार पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गई समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी । इस घटना की सूचना पर क्षेत्राअधिकारी सलेमपुर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया मौके पर पहुंचे ।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस महिला के शिनाख्त के प्रयासों में लगी हुई है । डॉग स्क्वाड टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है ।