
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर उन्नैसा गांव के पास रेलवे पटरी के निकट एक महिला का शव गुरुवार को पड़ा मिला। महिला के चेहरे पर चोट के निशान हैं। जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के उन्नैसा गांव के निकट गोंडा-बहराइच रेल प्रखंड के रेल पटरी से नीचे एक महिला का शव देखा गया। जिसकी सूचना जीआरपी पुलिस और कोतवाली देहात को दी गई। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आसपास के लोगों से महिला की पहचान करवाई, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिला के चेहरे पर चोट के निशान भी हैं। कोतवाल देहात आरके पांडेय ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शायद महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। उसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास बतायी गयी है।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार