महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर उर्फ पड़वनिया बड़ी नहर में एक युवती का शव उतरता हुआ मिला जिसे देखकर ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंदुरिया थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी।काफी प्रयास के बाद शव की पहचान.सोनाली मोदनवाल पुत्री अच्छेलाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मिठौरा के रूप में की गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय महराजगंज भेज दिया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया कि मृतका को मिर्गी के दौरे पड़ते थे,फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।