
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील अंतर्गत लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन गांव निवासी सुमंत शर्मा का बेटा सतीश शर्मा 16 इंटर मीडिएट का छात्र था। 24 दिसम्बर को चार बजे दिन में घर से मंदिर जाने की बात कह निकला था। जब देर रात तक वह घर वापस नहीं आया तो घर वालो ने खोजना चालू किया और लार थाने में एक गुमसुदकी का तहरीर दिया जिसके बाद लार पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। बताते चले चार दिन पूर्व घर से लापता हुए छात्र सतीश शर्मा का शव बुधवार की सुबह उसके गांव से उत्तर दिशा में गंडक नदी में उतराता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पिता सुमंत शर्मा ने शव की शिनाख्त अपने छोटे पुत्र के रूप में की। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। सतीश घर पर ही रहकर इंटरमीडिएट में पढाई करता था। पिता सुमंत किराए पर गाड़ी चलाते हैं। बड़ा भाई प्रतीक घर ही रहता है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसको लेकर सतीश हमेशा चिंतित रहता था। वह अक्सर मम्मी पापा से कहता था कि जब मैं कमाने लगूंगा तो परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी। क्या पता कि उसकी यह इच्छा अधूरी रह जाएगी। यह कह पिता फफक पड़े। मौजूद लोगों ने उनका ढांढस बंधाया।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान