December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे ट्रेक के समीप मिला अधेड़ का शव

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के घुघली मंगलपुर पटखौली ढाले के समीप रेलवे ट्रेक के बगल में एक अधेड़ का शव मिला।रेलवे मेमो से प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।उक्त मार्ग के मंगलपुर पटखौली रेलवे ट्रेक के बगल में ट्रेन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। रेलवे मेमो के द्वारा प्राप्त सूचना पर जखिरा चौकी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
क्षेत्र में शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
इस संबंध में जखिरा चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।