बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)नानपारा बुलबुल नेवाज गांव निवासी विवाहिता का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे से लटकता मिला। मायके से मृतक महिला के चाचा गांव पहुंचे। उन्होंने मौत को संदिग्ध मानते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रीतारा गांव निवासी तहसीलदार पुत्र सुल्तान ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उन्होंने अपनी भतीजी मीनू (22) का विवाह दो वर्ष पूर्व कुन्ने खान निवासी बुलबुल नेवाज गांव के साथ किया था। तहसीलदार ने बताया कि विवाह के बाद से ही भतीजी को ससुराल के लोग परेशान कर रहे थे। शुक्रवार सुबह भतीजी के मौत की सूचना दी गई। सूचना पाकर वह भतीजी के ससुराल पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटकता देखा। चाचा ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं के बीज लेने लगी किसानों की लाइन
कृत्रिम अंग रजिस्ट्रेशन से दिव्यांग जनों को मिलेगी अनेक सुविधा- खंड विकास अधिकारी
धान क्रय केंद्र पर बिक्री करने कम पहुंच रहे किसान प्राइवेट दुकानदार रास्ते में गुमराह कर खरीद रहे धान