Thursday, December 25, 2025
Homeआजमगढ़घर से लापता युवती का ट्रेन की पटरी पर मिला शव

घर से लापता युवती का ट्रेन की पटरी पर मिला शव

पुलिस ने 24 घंटा बाद किया शीनाख्त परिजनों मे कोहाराम

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांव से लापता हुई युवती का शव शुक्रवार की सुबह रेलवे लाइन पर मिला था। उस वक्त उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। 24 घंटे बाद पुलिस ने पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दिया तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, और उनके बीच कोहराम मच गया।परिजनों ने लापता युवती को अपने स्तर से ही खोजबीन में जुटे थे। सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक युवती का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई,पहचान न होने के बाद पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस के प्रयास से देर शाम मृतका की पहचान प्रतिभा उर्फ अंतिमां 24 वर्ष निवासी सम्मोपुर थाना सिधारी के रूप में हुई, शुक्रवार की रात को पुलिस ने परिजन को सूचना देने पर उन्हे घटना की जानकारी हुई, मृतक एक भाई वह चार बहनों में सबसे बड़ी थी घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments