रहस्यमय परिस्थितियों मे फंदे से लटकता मिला युवती का शव जाँच मे जुटी पुलिस - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रहस्यमय परिस्थितियों मे फंदे से लटकता मिला युवती का शव जाँच मे जुटी पुलिस

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले में 18 वर्षीय एक युवती अपने घर में फंदे से लटकी मिली है।सूचना मिलने के बाद गंभीरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी मुताबिक रविवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र की निवासिनी जो दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर थी उसके पिता व बड़े भाई रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते थे बीती रात घर में सोई हुई थी जब प्रातः कल उसकी मां उसको जगाने के लिए सुबह 7:00 बजे गई, तो देखी कि छत के चूल्हे से एक फंदे मे उसकी लड़की लटक रही है,यह देखते ही वह चिंघाड़ मारकर रोने लगी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत लाल मय हमराह घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।पुलिस ने युवती के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्यवाई मे जुट गयी समाचार लिखे जाने तक घटना के कारण का पता नहीं लग पाया था।