
भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप भागलपुर कुंडौली मुख्य सड़क के किनारे झाड़ियों में, एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल मइल थाने को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया।
भागलपुर कुंडौली मार्ग के पास जमुआ गांव के पास सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई। इस की सूचना मिलते ही मईल पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोग के अनुसार यह आदमी कई दिनों से इधर-उधर घूम रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है यह विक्षिप्त था। लेकिन इसकी आकस्मिक मृत्यु का अभी कोई पता नहीं चला है । वही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है। भागलपुर चौकी प्रभारी मानसिंह से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की यह अज्ञात शव के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है ।
थाना अध्यक्ष गोरखनाथ सरोज मईल ने कहा कि वह घूम फिर कर वही रहता था व्यक्ति अर्ध विक्षिपत था उसके साथ किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है, शव को पोस्टमार्टम हाउस देवरिया भेज दिया गया है।
